पालमपुर की सीवरेज पर व्यय होंगे 200 करोड़ : अग्निहोत्री
पालमपुर (कांगड़ा)। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को पालमपुर में सीवरेज व्यवस्था और जलशक्ति परियोजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पालमपुर की सीवरेज समस्या को हल करने के लिए करीब 200 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री अग्निहोत्री ने बंदला में जलशक्ति विश्राम गृह, छिड़ चौक में कूहल सौंदर्यीकरण और आइमा में जलाशय के कायाकल्प कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जलशक्ति विभाग के तहत पालमपुर में कुल 300 करोड़ रुपये के कार्य प्रगति पर हैं। इसमें 131 करोड़ रुपये सीवरेज परियोजना के लिए और 71 करोड़ रुपये शेष क्षेत्रों के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि छिड़ चौक में दाई दी कूहल, मियां फतेह चंद और दीवान चंद कूहल का जीर्णोद्धार कर झील तैयार की गई है और इनका आगे भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री कहा कि पालमपुर में 17 करोड़ रुपये से पार्किंग बनाने जा रहे हैं, ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को सुविधा मिले। पालमपुर में हेलीपोर्ट सरकार की प्राथमिकताओं में है और इसके लिए 15 करोड रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस मौके पर पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने स्थानीय विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई। इस मौके पर निगम के महापौर गोपाल नाग, पार्षद, त्रिलोक चंद, एसडीएम नेत्रा मेती और जलशक्ति तथा अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे। पालमपुर के विधायक की मेहनत की सराहना उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि वे पालमपुर के विकास के लिए समर्पित हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि विधायक की सभी मांगों को पूरा किया जाएगा। इससे पहले उपमुख्यमंत्री ने पूर्व विधान सभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने उनके निवास पर भेंट की। फाइल फोटो।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 15, 2025, 19:15 IST
पालमपुर की सीवरेज पर व्यय होंगे 200 करोड़ : अग्निहोत्री #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar