Bijnor News: पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 21 सम्मानित
-ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव व पंचायत सहायक शामिल संवाद न्यूज एजेंसीबिजनौर। गणतंत्र दिवस पर पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों, पंचायत सचिवों समेत 21 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। डीएम उमेश मिश्रा ने विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में सभी को प्रशस्ति पत्र दिए। डीएम ने कहा कि प्रधानों की लोकतंत्र की मजबूती में प्रमुख भूमिका है।कार्यक्रम में डीएम उमेश मिश्रा ने कहा कि शासन से गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए योजनाएं संचालित हैं। योजना का लाभ आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाना है। गांव का विकास ही राष्ट्र का विकास है। आह्वान किया कि सभी लोकतंत्र को मजबूत बनाने की शपथ ले। ग्राम प्रधानों की इस काम में प्रमुख भूमिका है।पंचायत सचिव व पंचायत सहायक योजनाओं के क्रियान्वयन में जिम्मेदारी निभाएं। मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले विकास कार्य को पारदर्शिता के साथ शत प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।ये हुए सम्मानित1- ग्राम प्रधान- हल्दौर ब्लाक की ग्राम पंचायत हरदासपुर गढ़ी के जोगेंद्र सिंह, नहटोर ब्लाक की पंचायत में शाहकरमपुर गिलाडी की अनु, नूरपुर ब्लाक की पंचायत हीमपुर बुजुर्ग के अली वारिस, धामपुर ब्लॉक की पंचायत तीबडी की शबाना, अफजलगढ़ ब्लॉक की पंचायत हिदायतपुर के ऋषिपाल सिंह।2- पंचायत सचिव - धामपुर ब्लाक के सलमान खान, अफजलगढ ब्लाक के विकास कुमार, नजीबाबाद ब्लाक के अनुज मलिक, कोतवाली ब्लाक के मिथुन कुमार तथा जलीलपुर ब्लाक के विनीत कुमार।3- पंचायत सहायक - धामपुर ब्लॉक की पंचायत हसनपुर पालकी की प्रियल धीमान, कोतवाली ब्लाक की पंचायत अबुल फजलपुर बनी गणेश की दीपा रानी, मौहम्मदपुर देवमल ब्लाक की पंचायत चांदपुर नौआबाद के पंकज कुमार, हल्दौर ब्लाक की पंचायत सिसौना के वीर सिंह, स्योहारा ब्लॉक की पंचायत रामपुर दुल्ली के सोहित कुमार, जलीलपुर ब्लाक की पंचायत दतियाना की वंशिका त्यागी, नहटोर ब्लाक की पंचायत जसमोरा की चारुल रानी, नूरपुर ब्लॉक की पंचायत नैनु नंगला की याचिका राजपूत, अफजलगढ ब्लाक की पंचायत माधोवाला के अर्पित कुमार, किरतपुर ब्लाक की पंचायत गोविंदपर के अवनीश कुमार, तथा नजीबाबाद ब्लॉक की पंचायत अहमदपुर सादात की फाइका अंजुम।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 00:41 IST
Bijnor News: पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 21 सम्मानित #21HonoredForDoingExcellentWorkInPanchayats #SubahSamachar