Deoria News: जनपद को मिली 26,050 बोरी यूरिया

जनपद को मिली 26,050 बोरी यूरियाथोक व्यवसायियों की मदद से 165 रिटेल उर्वरक बिक्री केंद्रों पर भेजी जाएगीसंवाद न्यूज एजेंसीदेवरिया। जनपद को 26,050 बोरी (1185 मीट्रिक टन) यूरिया रविवार को प्राप्त हुई है। इसे थोक व्यवसायियों के माध्यम से जिले में 165 रिटेल उर्वरक बिक्री केंद्रों पर भेजा जाएगा। विकास खंड सदर में 16, पथरदेवा में 13, तरकुलवा में छह, देसही देवरिया में आठ, बैतालपुर में चार, गौरीबाजार में 18, रुद्रपुर में 14, बरहज में आठ, भलुअनी में 12, भागलपुर में पांच, सलेमपुर में सात, लार में 17, भाटपाररानी व भटनी में छह-छह, बनकटा में 14 एवं रामपुर कारखाना में 11 निजी उर्वरक विक्रेताओं को यूरिया भेजी जाएगी। जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुजम्मिल ने कहा कि कृषकों को कृषि इनपुट उपलब्ध कराने के लिए शासन कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जनपद में अब तक 38,600 लक्ष्य के सापेक्ष 38,736 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध हो चुकी है। जिले को रविवार शाम तक सहकारिता क्षेत्र के लिए इफको यूरिया की एक रैक प्राप्त होने की संभावना है। इसमें 1350 मीट्रिक टन यूरिया जनपद को मिलेगी, जिसे सहकारी समितियों पर मांग के अनुरूप भेजा जाएगा। दुकानों पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर यूरिया वितरण का कार्य कराया जा रहा है। साथ ही उन उर्वरक विक्रेताओं की सूची तैयार की जा रही है, जिनके पास मशीन का स्टॉक एवं भौतिक स्टॉक में अंतर है। उनके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने किसानों से कहा है कि अपने नजदीक के उर्वरक बिक्री केंद्र पर आधार कार्ड एवं खतौनी के साथ पहुंचकर उचित दर पर पास मशीन से उर्वरक की खरीदारी अंगूठा लगाकर करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 23:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Deoria News: जनपद को मिली 26,050 बोरी यूरिया #26050SackUreaReachedInDistrict #SubahSamachar