Agra News: ऑनलाइन बिक्री पर मुनाफे का लालच देकर 2.64 लाख ठगे

आगरा। शास्त्रीपुरम की एक महिला को ऑनलाइन उत्पाद बेचने पर मोटे मुनाफे का लालच देकर साइबर अपराधियों ने उनसे 2.64 लाख रुपये ठग लिए। शिकायत के आठ माह बाद सिकंदरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। शास्त्रीपुरम निवासी नेहा सिंह ने पुलिस को बताया कि 5 मई 2025 को उनके व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से घर बैठे रोजाना 2000 से 4000 रुपये कमाने का लालच दिया गया। बाद में मैसेज करने वाली ने अपना नाम दीप्ति भाटिया बताया। उन्हें टेलीग्राम लिंक भेजकर एक वेबसाइट पर आईडी बनवाई। कंपनी के उत्पाद खरीद कर बेचने का टास्क दिया गया। शुरुआत में तीन बार निवेश करने पर कंपनी की ओर से छोटी रकम खाते में भेजी गई। बाद में अलग-अलग तारीखों में उनसे कुल 2,64,919 रुपये कंपनी के खाते में जमा करवा लिए गए। जब उन्होंने रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने और 4.08 लाख रुपये जमा करने का दबाव बनाया। रकम जमा नहीं करने पर संपर्क बंद कर दिया।नेहा ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में साइबर क्राइम पोर्टल पर 16 मई और 25 मई 2025 को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। साथ ही थाना सिकंदरा में भी कई बार लिखित शिकायत दी। 18 जनवरी को फिर से शिकायत करने पर 22 जनवरी की रात प्राथमिकी दर्ज की गई। थाना प्रभारी का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 03:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: ऑनलाइन बिक्री पर मुनाफे का लालच देकर 2.64 लाख ठगे #2.64LakhDupedByLuringProfitsOnOnlineSales #SubahSamachar