काशी में उद्योग की छलांग: बनारस में पांच साल में खुलीं 32 हजार नई फैक्टरी, 500 करोड़ का हुआ निवेश

पिछले पांच साल में बनारस ने औद्योगिक विकास के क्षेत्र में तेजी से छलांग लगाई है। उद्योग विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 5 साल में जिले में 32 हजार नई फैक्ट्रियां लगाई गई हैं। 2020 से उद्योगों की संख्या बढ़कर 1.52 लाख के पार पहुंच गई है। वर्तमान में एमएसएमई में जिले के 152583 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग पंजीकृत हैं। इन उद्योगों से 500 करोड़ का निवेश हुआ है। जिससे जिले की अर्थव्यवस्था को बल मिला है। उद्योग विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, जिले में व्यापारिक माहौल और औद्योगिक निवेश दोनों ही मजबूत हो रहे हैं। कोविड-19 जैसे वैश्विक संकट के समय अधिकांश शहरों में आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई थीं, बनारस ने इसके बाद खुद को तेजी से संभाला और उद्यमिता के नए आयाम स्थापित किए। अधिकारी बताते हैं कि बनारस अब छोटे, मझोले और बड़े उद्यमों के लिए एक स्थिर और अनुकूल गंतव्य बन चुका है। सबसे अधिक वृद्धि छोटे और मझोले उद्योगों (एमएसएमई) में देखी गई है, जिनमें खाद्य प्रसंस्करण, बनारसी वस्त्र उद्योग, मशीनरी, फर्नीचर, पैकेजिंग और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के क्षेत्र आगे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 18:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




काशी में उद्योग की छलांग: बनारस में पांच साल में खुलीं 32 हजार नई फैक्टरी, 500 करोड़ का हुआ निवेश #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #UpNews #SubahSamachar