Kannauj News: 33 साल बीते, नहीं शुरू हो सकी एक्सरे और अल्ट्रासाउंड सुविधा

तालग्राम (कन्नौज)। सीएचसी तालग्राम में 33 साल बाद भी एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू नहीं हो सकी।डेढ़ लाख आबादी के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी इसी सीएचसी की है। यहां प्रतिदिन 150 से 200 मरीज आते है। इसमें 15 से 20 मरीजों को एक्सरे व अल्ट्रासाउंड कराने की जरूरत पड़ती है। सुविधा न होने से मरीजों को प्राइवेट सेंटरों पर जाना पड़ता है। प्राइवेट में एक्सरे के 150 से 200 और 300 से 400 रुपये अल्ट्रासाउंड के नाम पर देने पड़ते है। समाजसेवी आशुतोष दीक्षित, सुरेश चंद्र सरल, रामजी सैनी, उमाकांत गुप्ता, पूर्व सभासद मधुवन मिश्रा, सभासद राजेश शर्मा, शाहिद असलम वारसी का कहना है कि कई बार मांग की गई है। जनप्रतिनिधियों से भी पहल करने की गुहार लगाई है अभी तक केवल आश्वासन मिलते रहे। सीएचसी के अधीक्षक डॉ. कुमारिल मैत्रेय ने बताया कि सीएचसी में जो मशीनें नहीं है उनको उपलब्ध कराने के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kannauj News: 33 साल बीते, नहीं शुरू हो सकी एक्सरे और अल्ट्रासाउंड सुविधा #Health #Kannauj #KannaujNews #SubahSamachar