Jalaun News: खुरपका मुंहपका के लिए जिले में आई 4 लाख 77 हजार वैक्सीन

उरई (जालौन)। पशुओं को खुरपका और मुंहपका बीमारियों से बचाने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। 45 दिन तक टीमों गांव-गांव जाकर पशुओं को टीके लगाएंगी। जिले को चार लाख 77 हजार 600 वैक्सीन मिली हैं। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. हरेंद्र सिंह ने बताया कि वैक्सीन का ब्लॉकवार आवंटन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम में मवेशियों में मुंहपका और खुरपका बीमार फैलती है। आठ महीने के गाभिन मवेशियों और मवेशी के आठ महीने के बच्चे को नहीं लगाई जाएगी। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने बताया कि मुंहपका में मवेशियों के मुंह पर फफोला पड़ जाते हैं और खुरपका में खुर में घाव हो जाते हैं। पशुओं को खाने पीने तथा चलने में दिक्कत होती है। बीमारी गंभरी होने में पशुओं की जान चली जाती है। पशुओं के गर्भधारण व दूध उत्पादन पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। बछिया व पड़िया में यदि यह बीमारी हो जाए तो पहली बार गर्भधारण करने में बहुत दिक्कत होती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Health Orai



Jalaun News: खुरपका मुंहपका के लिए जिले में आई 4 लाख 77 हजार वैक्सीन #Health #Orai #SubahSamachar