Una News: बधमाणा सड़क के किनारे व्यक्ति से 48 बोतल देसी शराब बरामद

भरवाईं (ऊना)। थाना चिंतपूर्णी पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ रविवार दोपहर कार्रवाई करते हुए बधमाणा सड़क मार्ग के किनारे एक व्यक्ति से 48 बोतल देसी शराब बरामद की। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि एएसआई विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे चिंतपूर्णी बाजार क्षेत्र में गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बधमाणा रोड पर बोरे में अवैध शराब रखकर किसी का इंतजार कर रहा है। इसपर तुरंत दबिश देकर पुलिस ने चिंतपूर्णी के नारी निवासी 51 वर्षीय व्यक्ति को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 19:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: बधमाणा सड़क के किनारे व्यक्ति से 48 बोतल देसी शराब बरामद #48BottlesOfCountryLiquorRecoveredFromAPersonOnTheRoadsideOfBadhamana #SubahSamachar