इलाज में नहीं होगी देरी: हरियाणा को इसी हफ्ते मिलेंगे 571 डॉक्टर, मुख्यमंत्री नायब सैनी देंगे नियुक्ति पत्र

हरियाणा सरकार ने 777 पद में से 571 डॉक्टरों को पहले नियुक्ति देने का फैसला किया है। इन सभी डॉक्टरों को आठ मार्च को पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में एक समारोह में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहेंगे। पिछले दिनों नियुक्त आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसरों को भी नियुक्ति पत्र भी आठ मार्च को दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि खाली 206 पदों को बाद में भरा जाएगा। इन पदों को प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यार्थियों से भरा जाना है। बताया जा रहा है कि अप्रैल तक इन पदों को भर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार ने सरकारी अस्पतालों के 777 डॉक्टरों के पद को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया पिछले साल शुरू की थी। इन पदों के लिए छह हजार से ज्यादा अभ्यार्थियों ने पेपर दिए थे। स्वास्थ्य विभाग ने 777 पदों के लिए ही चयनित 777 अभ्यार्थियों को सत्यापन के लिए बुलाया। मगर इनमें से सिर्फ 571 अभ्यर्थी ही पहुंचे। बाकी अभ्यार्थियों ने पीजी ज्वाइन कर ली और कुछ अभ्यार्थियों के कागज पूरे नहीं थे। इस वजह से 206 पद खाली रह गए हैं। हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में करीब हजार से ज्यादा पद खाली है। पूरे डॉक्टर नहीं होने की वजह से मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। इसमें स्पेशलिस्ट पद भी शामिल हैं। इससे पहले भी प्रदेश सरकार ने करीब 1200 पदों के लिए भर्ती निकाली थी। उनमें से 900 से ज्यादा डॉक्टरों ने सरकारी नौकरी ज्वाइन की थी। आठ मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 500 से ज्यादा आयुर्वेदिक डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र बांटे जाने हैं। मुख्यमंत्री हर जिले के एक आयुर्वेदिक मेडिकल आफिसर और हर जिले के एक मेडिकल आफिसर को नियुक्ति पत्र बाटेंगे और इन सभी को संबोधित भी करेंगे। उधर, प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यार्थियों का कहना है कि उन्हें भी 571 डॉक्टरों के साथ नियुक्ति देनी चाहिए थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 10:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




इलाज में नहीं होगी देरी: हरियाणा को इसी हफ्ते मिलेंगे 571 डॉक्टर, मुख्यमंत्री नायब सैनी देंगे नियुक्ति पत्र #CityStates #Chandigarh-haryana #DoctorsAppointed #Health #CmNayabSinghSaini #SubahSamachar