Punishment : पंजाब में केजेडएफ के 6 आतंकियों को आजीवन कारावास, NIA अदालत ने सभी दोषियों पर जुर्माना भी लगाया

मोहाली की एक विशेष एनआईए अदालत ने प्रतिबंधित खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) से जुड़े छह आतंकियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इन सभी पर 2019 में आतंकी हमला करने के लिए पंजाब में ड्रोन के जरिए विस्फोटक और हथियारों की तस्करी करने का आरोप था। एनआईए के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि आकाशदीप सिंह, बलवंत सिंह, हरभजन सिंह, बलबीर सिंह, मान सिंह और गुरुदेव सिंह को आजीवन कारावास, जबकि आरोपी शुभदीप सिंह, साजनप्रीत सिंह और रोमनदीप सिंह को मामले में उनकी भूमिका के लिए 10 साल के कठोर कारावास (आरआई) की सजा सुनाई गई है। अदालत ने सभी दोषियों पर जुर्माना भी लगाया है। अदालत ने आरोपियों को आतंकवाद विरोधी अधिनियम यूएपीए समेत कई मामलों में दोषी पाया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 12, 2025, 06:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punishment : पंजाब में केजेडएफ के 6 आतंकियों को आजीवन कारावास, NIA अदालत ने सभी दोषियों पर जुर्माना भी लगाया #CityStates #DelhiNcr #Delhi #Terrorism #LifeImprisonmen #SubahSamachar