125 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार में 7 अधिकारियों को जारी हुए नोटिस, गहलोत पर लगे आरोप
जल जीवन मिशन में सामने आए कथित 125 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार मामले को लेकर राजस्थान की राजनीति में भारी हलचल मच गई है। भाजपा प्रदेश महामंत्री व खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि “गहलोत की शह पर अधिकारी भ्रष्टाचार कर रहे थे।” उन्होंने दावा किया कि इस घोटाले की जांच में एक मंत्री पहले ही जेल में हैं और “बहुत जल्द इसकी आंच पूर्व मुख्यमंत्री तक भी पहुंच सकती है।”
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 19:20 IST
125 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार में 7 अधिकारियों को जारी हुए नोटिस, गहलोत पर लगे आरोप #IndiaNews #SubahSamachar
