ABDM: आयुष्मान भारत योजना के तहत गुजरात में 70 फीसदी लोगों का पंजीकरण, भावनगर माइक्रोसाइट अव्वल
गुजरात ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत 70 फीसदी नागरिकों यानी 4.77 करोड़ से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (एबीएचएम) के तहत पंजीकरण करा कर महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया है। आयुष्मान भारत दिवस के मौके पर राज्य सरकार की ओर से यह उपलब्धि साझा की गई है। प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल भारत दृष्टिकोण को साकार करते हुए गुजरात आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन में हेल्थ रिकॉर्ड्स के डिजिटलाइजेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट एक डिजिटल स्वास्थ्य पहचान है, जिसे नागरिकों के स्वास्थ्य रिकॉर्ड्स को एकीकृत और सुरक्षित रूप से स्टोर करने के लिए विकसित किया गया है। इसके तहत नागरिकों को एक डिजिटल हेल्थ आईडी दी जाती है, जिससे उनका स्वास्थ्य रिकॉर्ड ऑनलाइन सुरक्षित रहता है। यह प्रणाली डाटा सुरक्षा और गोपनीयता सुनिश्चित करती है, और इसकी जानकारी केवल नागरिक की अनुमति से साझा की जा सकती है। ये भी पढ़ें:अध्ययन:तापमान में अचानक उतार-चढ़ाव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक, भविष्य की चेतावनी- बेकाबू उत्सर्जन से बढ़ेगा खतरा भावनगर माइक्रोसाइट अव्वल देश के 100 एबीडीएम माइक्रोसाइट परियोजनाओं के क्रियान्वयन में गुजरात के भावनगर माइक्रोसाइट ने देशभर में सर्वोत्तम प्रदर्शन किया है। भारत सरकार की ओर से तय 9 महीने की समय-सीमा से पहले ही भावनगर माइक्रोसाइट ने अपने सभी लक्ष्य पूरे कर लिए हैं। ये भी पढ़ें:West Bengal:कोलकाता के मेचुआपट्टी इलाके में होटल में लगी आग; एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल संबंधित वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 30, 2025, 05:22 IST
ABDM: आयुष्मान भारत योजना के तहत गुजरात में 70 फीसदी लोगों का पंजीकरण, भावनगर माइक्रोसाइट अव्वल #IndiaNews #National #AyushmanBharatScheme #PmNarendraModi #Gujarat #Abdm #SubahSamachar