Chamba News: भारत-पाक युद्ध के साक्षी खुंडियां के 83 वर्षीय पूर्व सैनिक का निधन

खुंडियां (कांगड़ा)। ज्वालामुखी उपमंडल की खुंडियां तहसील के गांव सिहोटी के 83 वर्षीय पूर्व सैनिक नायब सूबेदार दया राम का शनिवार अल्प बीमारी बाद निधन हो गया। पूर्व सैनिक लीग खुंडियां के चेयरमैन रिटायर्ड कर्नल एमएस राणा ने बताया कि दया राम 22 वर्ष की आयु में 1964 में सेना की मेडिकल कोर में भर्ती हुए थे। 1965 और 1971 में भारत-पाक युद्ध के सक्रिय हिस्सा रहे थे। रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें दिवंगत पूर्व सैनिक को थल सेनाध्यक्ष की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर कैप्टन रमेश, कैप्टन पवन, सूबेदार अमर सिंह, हवलदार कमलेश, हवलदार कुलदीप, बीडीसी देहरा के उपाध्यक्ष सुरजीत सहित इलाके के अनेक व्यक्ति शामिल हुए तथा परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 18:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: भारत-पाक युद्ध के साक्षी खुंडियां के 83 वर्षीय पूर्व सैनिक का निधन #83-year-oldFormerSoldierFromKhundiyan #WitnessOfIndo-PakWar #Dies #SubahSamachar