Rewa News: जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, चार लोग घायल, पुरानी रंजिश के चलते हुई वारदात
मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात जमीन विवाद और पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। यह घटना लालगंज मोड़ के पास की है, जहां डिहिया गांव के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डिहिया गांव निवासी श्रीनिवास पटेल (65), अमृतलाल पटेल (48), लालजी पटेल (45) और दयानंद पूरी (62) गुरुवार रात नईगढ़ी बाजार से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे लालगंज मोड़ के पास पहुंचे, तभी बाइक सवार कुछ युवकों ने उनकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सभी चार लोग सड़क पर गिर गए। इसी दौरान आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए लाठियों और डंडों से उन पर हमला कर दिया। ये भी पढ़ें:MP News:सीएम ने बिहार में एनडीए के लिए मांगे वोट, बोले- आपके हाथ में सुदर्शन चक्र है, हिसाब का यही समय है घटना के बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह बीच-बचाव किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों में से श्रीनिवास पटेल ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि इस हमले के पीछे राजीव पटेल और उसके तीन-चार साथियों का हाथ है। उनका कहना है कि यह हमला पुरानी जमीनी रंजिश के चलते किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही नईगढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रधान आरक्षक रामकुमार भास्कर ने बताया कि सभी घायलों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 18:53 IST
Rewa News: जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, चार लोग घायल, पुरानी रंजिश के चलते हुई वारदात #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Rewa #BloodyConflictBetweenTwoPartiesOverLandDisp #LalganjTurn #OldEnmity #MauganjDistrict #NaigarhiPoliceStation #DihiyaVillage #CommunityHealthCentre #AttackDueToMutualEnmity #SubahSamachar
