Kullu News: बड़ोगी नाला पर पांच लाख से बनेगी पुलिया
लाडा के तहत स्वीकृत की गई धनराशि से होगा निर्माणबाढ़ में बह गई थी पुलिया, अब लोगों को मिलेगी सुविधासंवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। पार्वती घाटी के बड़ोगी में बड़ोगी नाला पर पांच लाख रुपये से पुलिया का निर्माण किया जाएगा। पिछले दिनों बड़ोगी नाला में आई बाढ़ में पुलिया बह गई थी। अब लाडा की धनराशि खंड विकास अधिकारी भुंतर के माध्यम से यहां खर्च की जाएगी। पुलिया बनने से ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी। गौर रहे कि बाढ़ में पुलिया बहने के बाद ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। बड़ोगी नाला पर पुलिया न होने के चलते बरसात के बीच ग्रामीणों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही थीं। बाढ़ से काफी अधिक नुकसान हुआ था।ग्रामीणों की ओर से नुकसान का आकलन करने के साथ जल्द पुलिया लगाने की मांग की गई थी। ऐसे में पुलिया के लिए पांच लाख स्वीकृत होने के बाद लोगों ने भी राहत की सांस ली है। ग्रामीणों को भी अब पुलिया बनने का इंतजार है। उधर, इस संबंध में कुल्लू सदर के विधायक एवं लाडा के चेयरमैन सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि ग्राम पंचायत छेंउर में बड़ोगी नाला पर बाढ़ में बही पुलिया के लिए पांच लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। जिले में बरसात से कई पुल और पुलिया बह गई हैं। इस कारण आम लोगों, स्कूल-काॅलेज के विद्यार्थियों के साथ मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार और प्रशासन लोगों को राहत देने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं। --
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 22:16 IST
Kullu News: बड़ोगी नाला पर पांच लाख से बनेगी पुलिया #ACulvertWillBeBuiltOnBarogiNalaWithFiveLakhs #SubahSamachar