Mandi News: शनिदेव मंदिर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

जोगिंद्रनगर (मंडी)। ग्राम पंचायत मसोली के अंतर्गत शनिदेव मंदिर में शनिवार को आस्था का जन सैलाब उमड़ा। सैकड़ों भक्तों ने महाआरती भी उतारी। शनिवार को शहर से करीब आठ किलोमीटर दूर मच्छयाल खड्ड के समीप इस प्राचीन मंदिर में परिवार की सुख-समृद्धि के लिए दूरदराज के क्षेत्रों से भी श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन कर अपनी मनोकामना को पूरा करने का आशीर्वाद मांगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष कर्मचंद ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे से भक्तों की आवाजाही शुरू हुई। मसोली पंचायत की प्रधान अंजना शर्मा ने कहा कि इस प्राचीन मंदिर की विशेष मान्यता है। इसलिए माह के कुछ चुनिंदा शनिवार के दिन श्रद्धालुओं का खूब सैलाब उमड़ता है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 10, 2025, 17:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: शनिदेव मंदिर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब #AHugeCrowdOfDevoteesGatheredAtShanidevTemple #SubahSamachar