Deoria News: टेंपो और पिकअप की भिड़ंत में राजमिस्त्री की मौत
टेंपो और पिकअप की भिड़ंत में राजमिस्त्री की मौतगौरी बाजार-रुद्रपुर मार्ग पर इंदूपुर के पास मंगलवार की शाम हुआ हादसासंवाद न्यूज एजेंसी गौरी बाजार/देवरिया। गौरी बाजार-रुद्रपर मार्ग पर इंदूपुर के समीप मंगलवार की शाम सवारी लदे एक टेंपो और पिकअप के बीच आमने-सामने टक्कर होने से एक राजगीर मिस्त्री की मौत हो गई। वह टेंपो में सवार होकर घर जा रहा था। क्षेत्र के दमर भिसवां गांव निवासी विजय प्रजापति (30) पुत्र जीतू प्रजापति राजगीर मिस्त्री का काम करते थे। दो भाइयों में छोटे विजय क्षेत्र के परसोत्तिमा गांव में मकान बना रहे थे। देर शाम वह टेंपो में सवार होकर घर जा रहे थे। इसी बीच इंदूपुर चौराहे के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ब्रेड लदे पिकअप से टेंपो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें विजय गंभीर रूप से घायल हो गए। टेंपो में सवार अन्य लोगों को मामूली चोर्टें आइं। आसपास के लोग विजय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरी बाजार ले गए, जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने बुधवार की सुबह गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया। वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही पत्नी कुसुम देवी, मां फेकनी देवी बेहोश होकर गिर पड़ीं। बेटी ब्रिजमंशा, बेटा किशन सहित घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक नवीन सिंह ने बताया कि पिकअप चालक के विरुद्ध तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 23:43 IST
Deoria News: टेंपो और पिकअप की भिड़ंत में राजमिस्त्री की मौत #AMasonDiedInAccident #SubahSamachar