Faridabad News: सेक्टर-25 चुंगी से सेक्टर-56 तक बनेगी आधुनिक सड़क

- निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने किया वार्ड-1 का औचक निरीक्षणअमर उजाला ब्यूरो फरीदाबाद। नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने वार्ड नंबर एक का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ वार्ड के पार्षद मुकेश डागर समेत निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान आयुक्त ने सेक्टर 25 चुंगी से लेकर सेक्टर 56 तक स्मार्ट रोड बनाने की जानकारी दी।आयुक्त ने वार्ड की गलियों की साफ-सफाई व्यवस्था, कूड़ा उठान प्वाइंटों का जायजा लिया और मौके पर ही सफाई विंग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान गंदगी फैलाने और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर लगभग 30 हजार रुपये के चालान भी काटे गए।आयुक्त खड़गटा ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशानुसार हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत निगम आधारभूत ढांचे के विकास और नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहा है। इसी कड़ी में वार्ड-1 में बल्लभगढ़ सेक्टर-25 चुंगी से लेकर सेक्टर-56 तक एक आधुनिक स्मार्ट रोड का निर्माण किया जाएगा।सड़क को मिलेगी नई पहचानस्मार्ट रोड न केवल स्थानीय निवासियों बल्कि आसपास के क्षेत्रों से गुजरने वाले हजारों वाहनों के लिए भी सुगम व सुरक्षित मार्ग प्रदान करेगी। परियोजना के तहत सड़क का चौड़ीकरण, मजबूत आधार, सुंदर डिवाइडर, आधुनिक स्ट्रीट लाइटिंग, सोलर लाइटें, पैदल पथ, स्पष्ट रोड मार्किंग और वर्षा जल निकासी की प्रभावी व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा सड़क किनारे पौधरोपण कर हरियाली को बढ़ावा दिया जाएगा।पानी निकासी की समस्या का स्थायी समाधानवार्ड पार्षद मुकेश डागर ने निगम आयुक्त का आभार जताते हुए कहा कि सेक्टर-56 के मोड़ पर बरसाती पानी भरने की समस्या वर्षों से बनी हुई है। इस समस्या का स्थायी समाधान नई सीवर लाइन डालकर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निगम आयुक्त ने अधिकारियों को जल्द ही कार्य का एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 22:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: सेक्टर-25 चुंगी से सेक्टर-56 तक बनेगी आधुनिक सड़क #AModernRoadWillBeBuiltFromSector-25ChungiToSector-56 #SubahSamachar