Jhansi News: भीड़ के सामने युवक ने बिजली के खंभे पर लगाई फांसी

झांसी। शराब के नशे में एक युवक ने भीड़ के सामने ही फांसी लगाकर जान दे दी। इसके पहले युवक का अपने बड़े भाई से झगड़ा हुआ था। भाई से झगड़े के बाद ही वह पास में खड़े बिजली के खंभे पर चढ़ गया। बड़े भाई समेत अन्य लोगों ने युवक को नीचे उतारने की कोशिश की लेकिन, वह नहीं माना। प्रेमनगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। थाना प्रेमनगर के गरिया गांव में पानी की टंकी के पास राम मिलन (19) पुत्र लालाराम अपने चार भाइयों के साथ रहता था। वह लकड़ी की टाल में मजदूरी करता था। परिजनों का कहना है शनिवार को राम मिलन काम पर नहीं गया। दोपहर को उसने काफी शराब पी ली। शाम करीब चार बजे घर लौटने पर बड़े भाई चंदू ने शराब पीने पर टोका। इसको लेकर दोनों में विवाद हो गया। इसी बीच गुस्से में आकर राम मिलन पास के बिजली के खंभे पर जा चढ़ा। खंभे पर चढ़ जाने के बाद चंदू और वहां मौजूद दूसरे लोगों ने उसे नीचे उतारने की कोशिश की लेकिन, इसी दौरान उसने जैकेट में लगी डोरी निकालकर अपने गले में बांध ली और खंभे से लटक गया। लोगों ने उसे नीचे उतारने की कोशिश की लेकिन, कामयाब नहीं हुए। सूचना मिलने पर प्रेमनगर इंस्पेक्टर संजय शुक्ला भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 22:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi News: भीड़ के सामने युवक ने बिजली के खंभे पर लगाई फांसी #APeopleHangingSucideFromPoll #SubahSamachar