Panipat News: शिक्षक लगवाने का झांसा देकर सेवानिवृत व्यक्ति से 4.10 लाख ठगे
सनौली। जलालपुर गांव के कोर्ट से सेवानिवृत एक व्यक्ति के साथ उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग में क्लर्क की नौकरी लगवाने का झांसा देकर 4.10 लाख रुपये की ठगी कर ली। जलालपुर गांव के बनारसी दास ने बताया कि वह कोर्ट से सेवानिवृत हैं। उनकी पानीपत कोर्ट में मेरठ की शास्त्री कॉलोनी के सुबोध त्यागी के साथ बातचीत हुई थी। उन्होंने खुद को मेरठ में शिक्षक बताया था और कई लोगों को सरकारी नौकरियां लगवाने की बात कही थी। उन्होंने बताया कि उनके बेटे कपिल त्यागी भी यूपी में शिक्षक हैं। वह उनकी बातों में आ गया और अपने बेटे को यूपी में शिक्षक लगवाने की बात की। उन्होंने इसके लिए 10 लाख रुपये की मांग की। उनकी मार्च 2024 में जलालपुर गांव मुलाकात हुई। उन्होंने उनको एक लाख रुपये नकद दे दिए। सुबोध को 17 मार्च 2024: पीड़ित ने मेरठ में जाकर दो लाख रुपये नकद दिए। 29 मार्च और सात मई 2024 को बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में अलग-अलग तारीखों में दो लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए। 26 मई 2024 को लखनऊ हेड ऑफिस में खर्चा होने के नाम पर 10 हजार रुपये फिर से दिए। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 03:11 IST
Panipat News: शिक्षक लगवाने का झांसा देकर सेवानिवृत व्यक्ति से 4.10 लाख ठगे #ARetiredManWasDupedOfRs4.10LakhOnThePretextOfGettingHimATeachingJob. #SubahSamachar
