Chhatarpur News: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होने जा रही छात्रा को तेज रफ्तार स्कूल वैन ने कुचला, मौत
पड़ोसी जिले महोबा उत्तरप्रदेश के अजनर थाना क्षेत्र अंतर्गत सूर्या प्लांट के पास रहने वाली 11 वर्षीय बालिका सपना कुशवाहा को तेज रफ़्तार स्कूल वेन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्ची 6 से 7 फीट ऊंचाई पर उछलकर जमीन पर जा गिरी जिससे उसके सर में गहरी चोटों के साथ शरीर बुरी तरह घायल हो गया। परिजन उसे आनन-फानन में छतरपुर जिला अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना सोमवार 26 जनवरी सुबह करीब 9 से 10 बजे की है, जब सपना अपने घर से शासकीय स्कूल में झंडा फहराने का कार्यक्रमदेखने को निकली थी। इसी दौरान स्कूल के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कूल वैन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सपना सड़क पर गिरकर बुरी तरह और गंभीर घायल हो गई। ये भी पढ़ें-इंदौर में युवक की चाकू मारकर हत्या, मां व बहन पर भी किया हमला पड़ोसी ने दी घटना की जानकारी.. हादसे की जानकारी पड़ोस में रहने वाले धीरेंद्र कुमार की बेटी नेहा ने तत्काल परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन बिना देरी किए बच्ची को निजी वाहन से छतरपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर राजकुमार अवस्थी ने जांच के बाद सपना को मृत घोषित कर दिया। साथी बच्चियां बाल-बाल बचीं.. जानकारी के मुताबिक सपना के साथ 2 और बच्चियां और स्कूल जा रहीं थीं और इसी दौरान तेज रफ्तार वैन ने सपना को टक्कर मार दी पर गनीमत रही कि साथ जा रहीं दोनों बच्चियां बाल-बाल बच गईं। घटना की सूचना मिलने पर अजनर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के पीएम हाउस भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। वहींस्थानीय थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्कूल वैन को जप्त कर चालक के संबंध में जानकारी जुटा रही है। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। मासूम बच्ची की असमय मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं ग्रामीणों ने स्कूल के आसपास तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। छात्रा को अस्पताल लाया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2026, 00:13 IST
Chhatarpur News: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होने जा रही छात्रा को तेज रफ्तार स्कूल वैन ने कुचला, मौत #CityStates #Chhatarpur #MadhyaPradesh #SubahSamachar
