Kanpur: धूम स्टाइल में एक ही लुटेरे ने लूटी थीं तीनों चेन, पुलिस मान रही प्रोफेशनल है शातिर…देखे फुटेज
कानपुर में धूम स्टाइल में दक्षिण क्षेत्र से एक घंटे के भीतर ताबड़तोड़ तीन चेन लूटों को अंजाम देने वाला एक ही लुटेरा था। उसने घटनाओं को अंजाम देने के लिए जिस अपाचे बाइक का इस्तेमाल किया वह भी चोरी की निकली। इस बात की पुष्टि सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने के बाद खुद एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने की। सोमवार को तीनों घटनास्थलों का निरीक्षण करने के बाद एडिशनल सीपी ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए अब तक 20 संदिग्धों को उठाया गया है। इसके अलावा सर्विलांस की टीम घटनास्थलों के आसपास के टॉवरों का डाटा भी खंगाल रही है। बता दें कि रविवार शाम बाबूपुरवा, नौबस्ता और फिर सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र में बाइक सवार लुटेरे ने एक घंटे के भीतर चेन लूट की तीन घटनाओं को अंजाम दिया था। नौबस्ता में पूर्व प्रधान की पत्नी और सेन पश्चिम पारा में दरोगा की पत्नी से हुई लूट के बाद जो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, उससे साफ है कि एक ही बदमाश ने अकेले दोनों घटनाओं को अंजाम दिया है। वहीं, बाबूपुरवा में युवक के साथ हुई घटना में शामिल बदमाश की कदकाठी भी इसी आरोपी की तरह की बताई जा रही है। लिहाजा फुटेज के आधार पर आरोपी की कदकाठी से मिलते जुलते पुराने लुटेरों का रिकार्ड खंगाला जा रहा है। सोमवार दोपहर एडिशनल सीपी हरीश चंदर तीनों घटनाओं वाली जगह पर पहुंचे और जानकारी ली। उन्होंने डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा और एडीसीपी मनोज पांडेय से खुलासे के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में पूछा। घटना से संबंधित अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जुटाने की बात कही। बताया कि जिस तरह आरोपी गलियों से होकर भागा है, उससे यह भी तय है कि वह क्षेत्र के रास्तों से भली भांति परिचित है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 16:41 IST
Kanpur: धूम स्टाइल में एक ही लुटेरे ने लूटी थीं तीनों चेन, पुलिस मान रही प्रोफेशनल है शातिर…देखे फुटेज #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar