Shimla News: कालका से शिमला छह घंटे में पहुंचा तीन बोगी वाला ट्रेन सेट, पर्यटकों को मिलेगी सुविधा

विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर तीन बोगी वाले डीजल हाइड्रोलिक मल्टीपल यूनिट ट्रेन सेट (डीएचएमयू कोच) का ट्रायल किया जा रहा है। यह ट्रेन सेट सोमवार को कालका से शिमला तक करीब छह घंटे में पहुंचा। इसमें तीन डिब्बे लगे हैं। इससे पहले दिसंबर 2023 में इस ट्रेन सेट का ट्रायल किया था। यह ट्रायल 5 दिसंबर तक चलेंगे। कालका से ट्रेन सुबह 10:31 बजे शिमला के लिए रवाना हुई। इस दौरान धर्मपुर और सोलन में रूकी। इसके बाद शिमला की चढ़ाई में ट्रेन सेट को चलाया और खामियों का पता लगाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 13:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shimla News: कालका से शिमला छह घंटे में पहुंचा तीन बोगी वाला ट्रेन सेट, पर्यटकों को मिलेगी सुविधा #CityStates #Shimla #TrainSetShimla #SubahSamachar