Bareilly News: नमाज पढ़ने जा रहे युवक को पीटा, 12 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बरेली। नमाज पढ़ने जा रहे युवक को उसी समुदाय के 12-13 लोगों ने घेर लिया। उसको 200 मीटर दूर मस्जिद तक पीटते हुए ले गए। पुलिस ने सात नामजद और चार-पांच अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।इज्जतनगर थाना क्षेत्र के पीर बहोड़ा निवासी मोहम्मद हसीब का कहना है कि वह बुधवार को शाम आठ बजे घर से नमाज पढ़ने के लिए निकला था। मस्जिद पहुंचने से पहले मोहल्ले की रास्ते में बिलाल, फरमान, हस्सान, मोहसीन, सोहिल, तहसीन, रेहान ने चार-पांच अन्य लोगों ने घेर लिया। सभी ने उसे बेल्टों और डंडों से पीटना शुरू कर दिया। पीटते हुए मस्जिद तक ले गए और मस्जिद के सामने उस पर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया। इसमें उसके शरीर पर कई जगह गंभीर घायल हो गए। किसी तरह उसने मस्जिद में घुसकर अपनी जान बचाई।भीड़ जमा होने पर हमलावर भाग गए। सूचना पार उसके परिवार वाले आए और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। हालत में सुधार होने के बाद अब उसने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर इज्जतनगर बिजेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 08, 2025, 01:27 IST
Bareilly News: नमाज पढ़ने जा रहे युवक को पीटा, 12 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज #AYouthGoingToOfferNamazWasBeatenUp #FIRLodgedAgainst12People #SubahSamachar