Aamir Khan: IFFM इवेंट में गर्लफ्रेंड गौरी के साथ नजर आए आमिर, हाथों में हाथ डाले वीडियो वायरल
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2025 की शुरुआत हो चुकी है। इस फिल्म फेस्टिवल में पहले दिन आमिर खान भी नजर आए। वह गर्लफ्रेंड गौरी के साथ पहुंचे हैं।इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न का आगाज शानदार तरीके से हुआ। इस इवेंट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमिर खान, कॉमेडियन और एक्टर वीर दास, एक्ट्रेस तिलोत्तमा शोम, जिम सर्भ, अदिति राव हैदरी, जयदीप अहलावत, डायरेक्टर शूजित सरकार, अश्विनी अय्यर तिवारी, डायरेक्टर आर.एस. प्रसन्ना , सिंगर लिसा मिश्रा और मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा मौजूद थे। View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) आमिर बोले- यह फेस्टिवल कल्चर को जोड़ता है आमिर खान ने फिल्म फेस्टिवल को लेकर कहा, मेलबर्न आकर बहुत अच्छा लग रहा है। इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न का हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूं। यह सिनेमा का एक बेहतरीन मंच है जो लोगों और कल्चर को जोड़ता है। मुझे यकीन है कि इस फेस्टिवल में शामिल होने वाले सभी फिल्में और फिल्मकार एक शानदार अनुभव लेकर जाएंगे। डायरेक्टर मीतू भौमिक ने फिल्म फेस्टिवल को लेकरजाहिर की खुशी मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने पर डायरेक्टर मीतू भौमिक लांगे ने भी खुशी जाहिर की। वह कहते हैं, हर साल IFFM बेहतरीन कहानियों, प्रतिभा और सिनेमा के जुनून को एक मंच पर लाता है।हमें गर्व है कि हम आमिर खान जैसे दिग्गज, शूजित सरकार और अश्विनी अय्यर तिवारी जैसी कहानीकार, और ऐसे कलाकारों की मेजबानी कर रहे हैं, जिनका अभिनय दुनियाभर के दर्शकों के दिलों को छू जाता है। इस साल का कार्यक्रम, जिसकी शुरुआत बख्शो बॉन्डी के साथ हो रही है। वह क्रिएटिविटी की बेहतरीन मिसाल हैं। फिल्म फेस्टिवल में इतने शानदार मेहमानों की मौजूदगी इसे एक कल्चर फेस्टिवल भी बनाती है। साथ ही इससे भारत और ऑस्ट्रेलिया के रिश्तों में मजबूती भी आएगी। IFFM के 16वें एडिशन में हर साल की तरह इस बार भी तिरंगा फहराया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 17:24 IST
Aamir Khan: IFFM इवेंट में गर्लफ्रेंड गौरी के साथ नजर आए आमिर, हाथों में हाथ डाले वीडियो वायरल #Bollywood #National #AamirKhan #GauriSpratt #FestivalMelbourne2025 #IndianFilmFestivalOfMelbourne2025 #SubahSamachar