Abhay Deol: 'जहरीले इंसान हैं अनुराग कश्यप', देव डी के डायरेक्टर पर फूटा अभय देओल का गुस्सा
बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल इन दिनों अपनीसीरीज 'ट्रायल बाय फायर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस सीरिज की चारो ओर तारीफ हो रही है।तो वहीं इसी क्रम में फिल्म के प्रमोशन के दौरान अभय देओल ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी पिछली फिल्मों के बारे में कुछ बाते शेयर कि और साथ हीउन्होंने करीब ढाई साल पहले अनुराग कश्यप द्वारा लगाए गए आरोपों पर भी चुप्पी तोड़ी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 17:56 IST
Abhay Deol: 'जहरीले इंसान हैं अनुराग कश्यप', देव डी के डायरेक्टर पर फूटा अभय देओल का गुस्सा #Bollywood #National #AbhayDeolOnAnuragKashyap #AnuragKashyapLiar #AnuragKashyapToxicPerson #AbhayDeolMisuseSurnameAllegations #SubahSamachar