फिर चर्चा में टीवी एक्टर अभिषेक कुमार की लव स्टोरी, मिस्ट्री गर्ल ने बढ़ाया सस्पेंस; फैंस बोले- कौन है?
अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय ने रियलिटी शो बिग बॉस 17 में हिस्सा लिया था। दोनों कभी एक-दूसरे को डेट करते थे लेकिन इनकी राहें अलग हो गईं। बिग बॉस 17 में भी इनकी तकरार काफी देखने को मिली। शो से बाहर आने के बाद अभिषेक ने एक म्यूजिक वीडियो भी ईशा के साथ किया। फैंस को लगा कि दोनों का पैचअप हो गया है। लेकिन हाल ही में अभिषेक कुमार को एक मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा गया। इसके बाद से फैंस ने तमाम तरह की अटकलें लगाना शुरू कर दिया है। मास्क पहने दिखीं मिस्ट्री गर्ल अभिषेक कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की उनके साथ दिख रही है। वह लड़की मास्क पहने हुए है। जैसे ही पैपराजी अभिषेक के साथ मिस्ट्री गर्ल को अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश करते हैं, दोनों तेजी से सीढ़ियां चढ़ जाते हैं। अभिषेक कुमार बस पैप्स को हैलो कहते हुए जाते हैं। View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) यूजर्स ने लगाई कई नामों की अटकलें अभिषेक कुमार को मिस्ट्री गर्ल के साथ देखकर फैंस ने तमाम तरह की अटकलें लगानी शुरू कर दी। कई यूजर ने कुछ एक्ट्रेसेस के नाम भी लिए। एक यूजर कमेंट करता है, ये कौन थी ब्यूटीफुल, अभिषेक के साथ। एक अन्य फैन ने कमेंट लिखा, लड़की कौन है एक और यूजर कमेंट में लिखता है, खानजादी है। एक यूजर ने तो ईशा मालवीय का ही नाम लिख दिया। इस तरह से फैंस ने अभिषेक कुमार की मिस्ट्री गर्ल को लेकर तमाम कयास लगाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 08:48 IST
फिर चर्चा में टीवी एक्टर अभिषेक कुमार की लव स्टोरी, मिस्ट्री गर्ल ने बढ़ाया सस्पेंस; फैंस बोले- कौन है? #Bollywood #Entertainment #National #AbhishekKumar #AbhishekKumarWithMysteryGirl #AbhishekKumarFans #TvActorAbhishekKumar #ShowPatiPatniAurPanga #SubahSamachar