चमोली में दर्दनाक हादसा: गांव से लौट रहे परिवार की कार खाई में गिरते ही लगी आग, दंपती और बेटे की जलकर मौत

उत्तराखंड के चमोली में भाई दूज पर दर्दनाक हादसा हो गया।गोपेश्वर पोखरी रोड पर एक कार में अचानक आग लग गई। हादसे में दंपती और उनके एक बेटे की मौत हो गई। वहीं, दूसरा बेटा गंभीर घायल है। जानकारी के अनुसार, अरविंद त्रिपाठी और अनिता त्रिपाठी बेटे अनन्त त्रिपाठी(22) और बेटे अम्बुज त्रिपाठी( 25) के साथ पोखरी के विशाल पाव गांव आए थे। यहां अनिता का मायका है। वह वहां से वापस लौट रहे थे। Haridwar:कोर्ट परिसर में घुसा हाथी; तोड़ने लगा गेट, ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने भाग कर बचाई जान, वीडियो इस दौरान गोपेश्वर पोखरी रोड पर कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरते ही उसमें आग लग गई। इस दौरान कार में सवार अरविंद, अनिता और अनन्त की जलकर मौत हो गई। वहीं, अम्बुज घायल हो गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 17:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




चमोली में दर्दनाक हादसा: गांव से लौट रहे परिवार की कार खाई में गिरते ही लगी आग, दंपती और बेटे की जलकर मौत #CityStates #Chamoli #Dehradun #Uttarakhand #UttarakhandAccident #ChamoliAccident #RoadAccident #SubahSamachar