Meerut News: खादी ग्रामोद्योग योजना के तहत मिली सहायता राशि हड़पने का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसीसरधना। क्षेत्र के गांव नवाबगढ़ी के कई परिवारों ने कस्बे के एक व्यक्ति पर सरकारी योजना के तहत मिली आर्थिक सहायता राशि हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।शाइना पत्नी इमरान, महबूब पुत्र नसरुद्दीन, आसमा पत्नी महबूब और रिहाना पत्नी शाहिद ने संयुक्त रूप से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व कस्बा निवासी एक युवक उनके पास आया था। उसने खादी ग्रामोद्योग योजना के तहत सरकारी आर्थिक मदद दिलाने का झांसा दिया और उनसे बैंक खातों की जानकारी ले ली। कुछ माह बाद योजना के तहत सरकारी सहायता राशि उनके खातों में आई। इसके बाद आरोपी ने उन्हें बैंक से रुपये निकलवाने के लिए कहा। पीड़ितों का आरोप है कि उसने सभी से पैसे निकलवाकर अपने पास रख लिए। जब योजना की दूसरी किश्त खाते में आई और उन्होंने पैसे देने से इन्कार किया तो आरोपी ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ितों ने शिकायत थाना सरधना में दी है। सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 20:26 IST
Meerut News: खादी ग्रामोद्योग योजना के तहत मिली सहायता राशि हड़पने का आरोप #AccusedOfEmbezzlingAidReceivedUnderKhadiVillageIndustriesScheme #SubahSamachar
