Saharanpur News: रोडवेज ने इटावा के लिए शुरू की सीधी बस सेवा

सहारनपुर। परिवहन निगम ने सहारनपुर से इटावा के लिए सीधी बस सेवा शुरू की है। इससे यात्रियों को काफी राहत मिली है, साथ ही लोड फैक्टर भी निगम को ठीक मिल रहा है।यात्रियों को राहत देने और राजस्व बढ़ाने के लिए परिवहन निगम लंबी दूरी के जनपदों के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर रहा है। इसी क्रम में सहारनपुर डिपो की एक बस को इटावा के लिए शुरू किया है। यह बस रोडवेज बस स्टैंड से रोजाना सुबह सात बजे रवाना होगी। मुजफ्फरनगर, मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़, एटा, मैनपुरी सहित अन्य जनपदों से होकर इटावा पहुंचेगी। इस बस के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिली है। अभी तक सहारनपुर से इटावा के लिए सीधी बस सेवा नहीं थी। सहारनपुर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एलके द्विवेदी ने बताया कि इटावा के लिए सहारनपुर से सीधी बस सेवा शुरू की है। अब अन्य लंबे मार्ग पर भी बस सेवा शुरू की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saharanpur News: रोडवेज ने इटावा के लिए शुरू की सीधी बस सेवा #ActionWillBeTakenIfFlawsAreFoundInTheDocuments #SubahSamachar