एआईसीसी के सचिव सूरज ठाकुर ने फगवाड़ा में कांग्रेसियों के साथ की बैठक
आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव - कम - पंजाब इंचार्ज सूरज ठाकुर ने फगवाड़ा में कांग्रेसियों के साथ बैठक की। इससे पहले उनका और उनके साथियों का फगवाड़ा पहुंचने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर 2027 के चुनावों पर फोकस करते हुए संगठन को मजबूत करने के लिए डिस्ट्रिक्ट लेवल पर किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की गई। इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरेश भारद्वाज, गुरजीत वालिया, सौरव शर्मा, ब्लाक शहरी प्रधान बंटी वालिया भी उपस्थित थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2026, 05:49 IST
एआईसीसी के सचिव सूरज ठाकुर ने फगवाड़ा में कांग्रेसियों के साथ की बैठक #SubahSamachar
