Saharanpur News: दस्तावेजों में मिलीं खामियां तो होगी कार्रवाई

सहारनपुर। पुलिस जिले भर के होटलों में चेकिंग अभियान चलाएगी। इसके साथ ही होटलों में रुकने वाले लोगों से संबंधित दस्तावेज चेक किए जाएंगे। इनमें अगर कहीं खामी मिली तो कार्रवाई होगी। दरअसल, पुलिस को इनपुट मिला है कि जिले में कई होटल ऐसे हैं, जहां पर संदिग्धों को आवाजाही रहती है। ऐसे होटल संचालक संदिग्धों के सही दस्तावेज जमा नहीं करते हैं। इसके बदले होटल संचालक एक दिन में दो गुना किराया तक वसूलते हैं। अब ऐसे होटल संचालक पुलिस की रडार पर आ गए हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी हो चुकी है। पुलिस को देनी होगी जानकारी होटल में रुकने वाले लोगों की जानकारी होटल संचालकों को संबंधित चौकी इंचार्ज और बीट के सिपाहियों को देनी होगी। इसमें लापरवाही बरतने वाले होटल संचालकों के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट भी दर्ज करेगी। महानगर में रेलवे स्टेशन के आसपास, देहरादून रोड, कोर्ट रोड, घंटाघर के आसपास ऐसे कई होटल हैं, जहां पर अनैतिक कार्य होते हैं। ऐसे होटल संचालक घंटों के हिसाब से यहां आने वाले लोगों से पैसा वसूलते हैं। इनके आधार कार्ड एवं पहचान से संबंधित दस्तावेज भी जमा नहीं किए जाते हैं। ऐसे भी कसा जाएगा शिकंजा होटलों पर शिकंजा कसने को एसएसपी ने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। वहीं, गलत कार्य में लिप्त होटल संचालकों को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में ग्राहक बनकर भी जाएंगे। सुरक्षा के मद्देनजर होटलों की चेकिंग होगी। इन होटलों में रुकने वाले लोगों के पहचान पत्र और संबंधित दस्तावेज पूरे न मिले तो कड़ी कार्रवाई होगी। कुछ होटलों के नाम भी पुलिस को मिले हैं, जहां गलत कार्य होते हैं। इनके खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस कार्रवाई करेगी।-----डाॅ. विपिन ताडा, एसएसपी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saharanpur News: दस्तावेजों में मिलीं खामियां तो होगी कार्रवाई #ActionWillBeTakenIfFlawsAreFoundInTheDocuments #SubahSamachar