Gurmeet Choudhary-Debina: भीड़ से देबिना को बचाने के चक्कर में चोटिल हुए गुरमीत, पैरों में आई है चोट

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं। दोनों की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब नजर आते हैं। हाल ही में दोनों को देख फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। ऐसे में देबिना की सुरक्षा सुनिश्चित करने में गुरमीत चौधरी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने देबिना को भीड़ से बचाया, हालांकि इस बीच वह खुद चोटिल हो गए। हालांकि, भगवान का शुक्र है कि इस दौरान एक्टर को गंभीर चोट नहीं आई। Tunisha Sharma:सुसाइड जैसा कदम उठा सकते हैं शीजान, वकील ने किया चौंकाने वाला खुलासा नए साल के मौके पर गुरमीत चौधरी और देबिना एक इवेंट में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान उनके चाहने वाले उनकी एक झलक के लिए उमड़ पड़े। फैंस ने उन्हें चारो तरफ से घेर लिया। हर कोई गुरमीत और देबिना के साथ सेल्फी क्लिक कराने को बेकरार दिखा। भीड़ के बीच गुरमीत ने अपनी पत्नी देबिना की सुरक्षा खुद सुनिश्चित की और सुरक्षा घेरे की तरह उनके साथ चले। हालांकि, भीड़ इतनी ज्यादा थी कि गुरमीत के पैरों में चोट आई है। Alia Bhatt:आलिया ने साझा किया गर्भावस्था के दौरान काम का अनुभव, बोलीं- कुछ हफ्ते थोड़े मुश्किल थे क्योंकि सेलिब्रिटी पैपराजी विरल भियानी के इंस्टाग्राम अकाउंट से इसकी एक क्लिप साझा की गई है। इसमें देखा जा सकता है कि किस कदर गुरमीत और देबिना को देखने के लिए भीड़ जुट गई है। हालांकि, चोट लगने के बाद भी गुरमीत किस कदर शांत बने रहे और फैंस के साथ कितनी सौम्यता से पेश आए, वह काबिले-तारीफ है। खुद के चोट लगने के बाद भी गुरमीत ने यह देखना जरूरी समझा कि बाकी सभी सेफ हैं। View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) गुरमीत के इस व्यवहार पर यूजर्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। एक यूजर ने लिखा,'वाह! ये शख्स कितना शानदार है।' एक अन्य ने लिखा,'भीड़ को ध्यान रखना चाहिए। किसी के ऊपर इस तरह नहीं टूट पड़ना चाहिए।' हालांकि, कुछ लोग गुरमीत को ट्रोल करते भी नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'इतनी भीड़ में आने की क्या जरूरत है' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'छोटी सी चोट को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है।' Urvashi-Rishabh:ऋषभ पंत के साथ आखिर क्यों जुड़ा उर्वशी रौतेला का नाम, आखिर ये रिश्ता क्या कहलाता है

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 17:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurmeet Choudhary-Debina: भीड़ से देबिना को बचाने के चक्कर में चोटिल हुए गुरमीत, पैरों में आई है चोट #Bollywood #National #GurmeetChoudhary #DebinaBonnerjee #SubahSamachar