ADB: जेएनपीटी कंटेनर टर्मिनल को अपग्रेड करने लिए एडीबी 131 मिलियन डॉलर की मदद देगा, जानें डिटेल्स
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और न्हावा शेवा फ्रीपोर्ट टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड (एनएसएफटीपीएल) ने नवी मुंबई के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट कंटेनर टर्मिनल को उन्नत बनाने के लिए 13.1 करोड़ डॉलर (करीब 1,066 करोड़ रुपये) के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। एनएसएफटीपीएल संयुक्त रूप से जे एम बक्सी पोर्ट्स एंड लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (जेएमबीपीएल) और सीएमए टर्मिनलों के स्वामित्व वाली एक विशेष प्रयोजन इकाई है। मनीला स्थित बहुपक्षीय ऋण एजेंसी ने एक बयान में कहा कि वित्तपोषण पैकेज में एडीबी के सामान्य पूंजी संसाधनों से 6.14 करोड़ डॉलर और एडीबी की ओर से प्रशासित लीडिंग एशियाज प्राइवेट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (लीप) से 6.96 करोड़ डॉलर शामिल हैं। बयान में कहा गया है, "धन का उपयोग मौजूदा बर्थ और यार्ड को अपग्रेड करने और इलेक्ट्रिक क्वे क्रेन जैसे अतिरिक्त ऊर्जा कुशल उपकरण स्थापित करने के लिए किया जाएगा। एडीबी ने आगे कहा कि ये उन्नयन टर्मिनल की कंटेनर हैंडलिंग क्षमता का विस्तार करेंगे। ये महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय शिपिंग लेन पर काम करने वाले जहाजों को आकर्षित करेंगे। एडीबी के उपाध्यक्ष (निजी क्षेत्र परिचालन और सार्वजनिक निजी भागीदारी) अशोक लवासा ने कहा, ''वैश्विक व्यापार और आपूर्ति श्रृंखलाएं झटके की चपेट में हैं और कोविड-19 से उबरने और इसकी समृद्धि के लिए देशों की व्यापार क्षमता बढ़ाना महत्वपूर्ण है। लवासा ने कहा कि एडीबी से मिली दीर्घकालिक वित्तीय सहायता विश्व स्तरीय मेगा बंदरगाहों को विकसित करके और कंटेनरीकृत कार्गो टर्मिनल संचालन की दक्षता को बढ़ाकर भारत में आर्थिक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दे सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 18:57 IST
ADB: जेएनपीटी कंटेनर टर्मिनल को अपग्रेड करने लिए एडीबी 131 मिलियन डॉलर की मदद देगा, जानें डिटेल्स #BusinessDiary #National #Adb #AsianDevelopmentBank #Jnpt #SubahSamachar