Adhyayan Summan: फिल्मों से ज्यादा विवादों में रहे अध्ययन सुमन, कंगना पर लगाए थे कई गंभीर आरोप
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 13 जनवरी 1988 को मुंबई में हुआ था। शेखर सुमन आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। शेखर सुमन अभिनेता के साथ-साथ एक अच्छे गायक भी हैं। उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में आई फिल्म 'हाल-ए-दिन' से की थी। हालांकि, यह फिल्म पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। अध्ययन सुमन बतौर अभिनेता वह मुकाम हासिल नहीं कर पाए, जो उनके पिता ने की थी। भले ही वह अभिनेता के तौर पर कमाल नहीं कर पाए, लेकिन अपनी निजी जिंदगी को लेकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। दरअसल, उन्होंने अपनी पूर्व प्रेमिका और अभिनेत्री कंगना रनौत के बारे में इंटरव्यू के दौरान पांच ऐसे खुलासे किए थे, जिससे इंडस्ट्री में सनसनी मच गई थी और अध्ययन सुमन, कंगना रनौत के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में आ गए थे। चलिए आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं कि कौन से थे कंगना के वो राज, जिसके बारे में अध्ययन सुमन ने किया था खुलासा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 16:07 IST
Adhyayan Summan: फिल्मों से ज्यादा विवादों में रहे अध्ययन सुमन, कंगना पर लगाए थे कई गंभीर आरोप #Bollywood #National #AdhyayanSuman #AdhyayanSumanBirthday #SubahSamachar