Siddharthnagar News: प्रशासन ने अतिक्रमण पर फिर चलाया बुलडोजर
संवाद न्यूज एजेंसी डुमरियागंज। नगर पंचायत डुमरियागंज के वार्ड नंबर चार राम नगर, बनगवा बरई स्थित तालाब पर किए गए अतिक्रमण को सोमवार को एसडीएम डॉ. संजीव दीक्षित के निर्देश पर तहसीलदार आरके यादव एवं अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव ने मौके पर रहकर जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। डुमरियागंज नगर पंचायत क्षेत्र के बनगवा बरई स्थित केटीसी के निकट तालाब की जमीन पर कुछ लोगों ने छप्पर, टीन शेड और दीवार खड़ी करके तालाब को संकरी (छोटा) कर दिया गया था। तहसीलदार की अगुवाई में अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप मच मच गया। ईओ महेश प्रताप श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त तालाब का नगर पंचायत द्वारा शीघ्र ही सौंदर्यीकरण कराया जाना है। पूर्व में अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया था। अतिक्रमण न हटाने पर तहसील और नपा प्रशासन ने हटवा दिया। दोबारा कब्जा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान हल्का लेखपाल अंबिका प्रसाद, लिपिक हसन ताकीब रिजवी, महंत तथा एस आई शिव कुमार यादव, आदित्य यादव, अर्पित, कासिम मेहदी आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 03, 2025, 22:00 IST
Siddharthnagar News: प्रशासन ने अतिक्रमण पर फिर चलाया बुलडोजर #AdministrationAgainUsedBulldozerOnEncroachment #SubahSamachar