Prayagraj : मम्फोर्डगंज में सरेशाम गोली मारकर एक युवक की हत्या, कार सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
शहर के मम्फोर्डगंज इलाके में सरेशाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार की देर शाम कार सवार युवकों ने घटना को अंजाम दिया। गोली चलने के बाद मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। मौके पर पुलिस पहुंच गई। घटना के पीछे आपसी विवाद बताया जा रहा है। सोमवार की देर शाम मम्फोर्डगंज में दो पक्षों में बवाल के बाद कार सवार युवकों ने एक युवक को गोली मार दी। घटनाचाइना टाउन दृष्टि कोचिंग के सामने हुई। गोली चलने के पहले दोनों पक्षों जमकर मारपीट हुई थी। गोली मारने के बाद कार सवार आरोपी फरार हो गए। गोलीतेलियरगंज निवासी शशांक सिंह को लगी है। मौके पर पहुंचीकर्नलगंज थानेकी पुलिस ने घायल युवक को बेली अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 21:45 IST
Prayagraj : मम्फोर्डगंज में सरेशाम गोली मारकर एक युवक की हत्या, कार सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम #CityStates #Prayagraj #Crime #Mumfordganj #PrayagrajPolice #SubahSamachar