Kurukshetra News: बेटे से झगड़े के बाद महिला ने फंदा लगाकर दी जान
शाहाबाद। कस्बे की माजरी मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय महिला ने अपने 12 वर्षीय बेटे से झगड़े के बाद शनिवार देर रात फंदा लगाकर जान दे दी। मृतका की पहचान महक के रूप में हुई है। मृतका का बेटे भवार्थ से मोबाइल लेने की जिद पर झगड़ा हुआ था। इसके बाद नाराज होकर महक ने रात करीब नौ बजे पहली मंजिल के कमरे में खुद को बंद कर लिया। उस समय बेटा और सास नीचे मौजूद थे, जबकि पति नवीन बाजार गया हुआ था। महक के फंदा लगाने का पता उस समय चला जब रात को खाने के समय सास ने कई बार आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस पर उन्होंने घबराकर बेटे नवीन को फोन किया। घर पहुंचने के बाद नवीन ने भी दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। दरवाजा तोड़ने पर पत्नी को पंखे से लटका देख वह स्तब्ध रह गया। महक को फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने महक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सिटी पुलिस चौकी से टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रविवार सुबह लोकनायक जयप्रकाश जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। शाम को परिवार ने मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया। जांच अधिकारी संदीप ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 06:02 IST
Kurukshetra News: बेटे से झगड़े के बाद महिला ने फंदा लगाकर दी जान #AfterAQuarrelWithHerSon #AWomanHangedHerselfToDeath #SubahSamachar