Prayagraj : पीईटी के बाद जंक्शन और रोडवेज बस अड्डे पर उमड़ी भीड़, ट्रेन में चढ़ने के लिए हुई धक्कामुक्की
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) के लिए जिले में 67 केंद्र बनाए गए हैं। छह और सात सितंबर को चार पारियों में होने वाली इस परीक्षा में कुल 96480 अभ्यर्थी शामिल होंगे। शनिवार को परीक्षा समाप्त होने के बाद बस स्टैंड और जंक्शन पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेन और बसों का संचालन किया गया। पीईटी : जंक्शन से चलेगी ऑन डिमांड ट्रेन, झांसी-उरई के लिए चलीं अतिरिक्त बसें छह एवं सात सितंबर को होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के लिए यूपी रोडवेज और रेलवे ने अतिरक्ति बस और ट्रेनों का संचालन किया।रोडवेज ने बृहस्पतिवार से ही झांसी एवं उरई के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू कर दिया था। रेलवे ने प्रयागराज और कानपुर आदि स्टेशनों पर स्पेशल ट्रेनों के रेक खड़े कर दिए हैं। इनका ऑन डिमांड संचालन होगा। परीक्षा के लिए प्रयागराज, कानपुर, टूंडला, अलीगढ़ दादरी और कुछ अन्य स्टेशनों पर स्पेशल ट्रेनों के अधिकतम तीन रेक खड़े किए गए हैं। प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि जिस रूट पर परीक्षार्थियों की भीड़ ज्यादा रहेगी उसी रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इसके अलावा प्रयागराज जंक्शन एवं अन्य प्रमुख स्टेशनों पर वरिष्ठ अफसरों को भी नामित किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 15:25 IST
Prayagraj : पीईटी के बाद जंक्शन और रोडवेज बस अड्डे पर उमड़ी भीड़, ट्रेन में चढ़ने के लिए हुई धक्कामुक्की #CityStates #Prayagraj #PetExam #PetNewsToday #PrayagrajJunction #SubahSamachar