Harinder sikka: हरिंदर सिक्का के नॉवेल पर बनेगी एक और फिल्म, राजी की सफलता के बाद लिया गया फैसला
दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स देश केलीडिंग फिल्म प्रॉडक्शन हाउस में से एक है। मैडॉक ने हाल ही में मशहूर लेखक हरिंदर सिक्का के साथ पार्टनरशिप को लेकर घोषणा की है, जिसको लेकर वह खुशहैं। विछोड़ा: इन द शैडो ऑफ लॉन्गिंग पर बनेगी फिल्म मैडॉक ने हरिंदर सिक्का के बेस्टसेलिंग नॉवेल विछोड़ा: इन द शैडो ऑफ लॉन्गिंग के राइट्स हासिल कर लिए हैं। यह बेस्टसेलिंग नॉवेल है, जो 2019 में प्रकाशित हुआ था।इस नॉवेल में ताकत, बलिदान, लचीलापन की अनकही कहानी है। वहीं, लेखक हरिंदर सिक्का के पहलेनॉवेल कॉलिंग सहमत की कहानी फिल्म राजी के तौर पर सिनेमाघरों में नजर आई थी। फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। फिल्म में अभिनेत्री आलिया भट्ट ने मुख्य भूमिका अदा की थी। यह भी पढ़ें-Pathaan Celeb Reaction:बॉक्स ऑफिस पर चांदी कूट रहा 'पठान', सेलेब्स ने बांधे तारीफों के पुल दिनेश विजान ने हरिंदर सिक्का को लेकर कहा कि हम इंडस्ट्री के सबसे प्रतिभाशाली और सम्मानित लेखकों में से एक हरिंदर सिक्का के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं। उनकानॉवेल विछोड़ा बेहद शक्तिशाली और जीवन भर के प्यार पर बनी एक सच्ची कहानी है। हम इसे फिल्म के तौर पर लाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं। यह भी पढ़ें-Rachel Ann Mullins:शाहरुख को पहचानती ही नहीं पठान की यह एक्ट्रेस, बोलीं- मुझे पता ही नहीं था..
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 12:58 IST
Harinder sikka: हरिंदर सिक्का के नॉवेल पर बनेगी एक और फिल्म, राजी की सफलता के बाद लिया गया फैसला #Bollywood #National #Raazi #DineshVijan #CallingSehmat #AliaBhatt #HarinderSikka #HarinderSikkaCallingSehmat #HarinderSikkaNovel #MaddockFilm #SubahSamachar