Lucknow News : पत्नी से जान देने की बात कह कुछ देर बाद लगा लिया फंदा, घरेलू कलह से परेशान था युवक

लखनऊ में तालकटोरा के मुनेश्वरपुरम निवासी डिलीवरी बॉय पवन वर्मा (32) ने घरेलू कलह की वजह से रविवार रात फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। कुछ देर पहले ही उसने पत्नी अंजली राठौर से फोन पर कहा था कि जान दे दूंगा। पवन की मां संतोष ने बताया कि चार दिन से बहू मायके में थी। रविवार देर रात 12:30 बजे पवन काम से लौटा था। जब उन्होंने दरवाजा खोला था तब पवन फोन पर पत्नी से झगड़ रहा था। पवन पत्नी से बोलेआज जान ही दे दूंगा। फिर कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया था। मां के साथ पिता ओम नारायण और भाई अमन ने काफी प्रयास किया, लेकिन पवन ने दरवाजा नहीं खोला। पिता-पुत्र ने दरवाजा तोड़ा तो दुपट्टे के फंदे पर पवन लटक रहे थे। तत्काल उसको अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पिता ओम केजीएमयू से लैब असिस्टेंट के पद से सेवानिवृत्त हैं। पिछले साल मार्च में करेंहटा की अंजली से पवन ने प्रेम विवाह किया था। परिजनों ने बताया कि कुछ दिन बाद ही दोनों में विवाद शुरू हो गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 19:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow News : पत्नी से जान देने की बात कह कुछ देर बाद लगा लिया फंदा, घरेलू कलह से परेशान था युवक #CityStates #Lucknow #LucknowNews #UpNews #SubahSamachar