नकली दवा सिंडिकेट: गोदाम में मिली 80 लाख की दवाएं...बिल से ज्यादा भंडारण, टीम ने जांच के लिए भेजे सैंपल

आगरा में औषधि विभाग और एसटीएफ की टीम ने फव्वारा स्थित एमएसवी मेडी प्वाइंट के गोदाम पर छापा मारा। यहां जांच में अभी तक कई कंपनियों की 80 लाख रुपये की दवाएं मिल चुकी हैं। जांच करने पर बिल से ज्यादा भंडारण मिला है। टीम दवाओं, बिल और बैच नंबर का मिलान कर रिपोर्ट बना रही है। ये बंसल मेडिकल एजेंसी के संचालक संजय बंसल की ही फर्म है। सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने बताया कि बंसल मेडिकल एजेंसी के संचालक संजय बंसल की एक और फर्म का पता चला। ये फर्म एमएसवी मेडी प्वाइंट है। इसका गोदाम भी फव्वारा में स्थित है। इसमें बृहस्पतिवार से जांच चल रही है। शुक्रवार तक यहां औषधि विभाग और एसटीएफ की टीम को जांच में अभी तक 80 लाख रुपये की दवाएं मिल चुकी हैं। इनके बिल भी मिले हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 09:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नकली दवा सिंडिकेट: गोदाम में मिली 80 लाख की दवाएं...बिल से ज्यादा भंडारण, टीम ने जांच के लिए भेजे सैंपल #CityStates #Agra #FakeMedicineAgra #AgraRaid #FsdaUp #UpPolice #SubahSamachar