UP: पत्नी के ऐसे शब्द बर्दाश्त न कर सका वो...पति ने जिस तरह की आत्महत्या, घरवालों का फट पड़ा कलेजा
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड के किनारे झाड़ियों के बीच थाना डौकी क्षेत्र के नगला देवहंस में रविवार को पेड़ से फंदे पर लटका एक नर कंकाल मिला। एक परिवार ने कंकाल को 20 अगस्त को घर से नाराज होकर निकले सियाराम (30) का बताया। पुलिस जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। मृतक के साढ़ू मुकेश ने बताया कि सियाराम 20 अगस्त को घर से नाराज होकर कहीं चला गया था। भाई श्यामसुंदर ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। रविवार सुबह करीब 10 बजे पड़ोसी गांव की महिलाएं बकरियां चराने के लिए गईं थीं। तभी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड के किनारे वाजिदपुर पुलिया के पास झाड़ियों में एक पेड़ से एक युवक का कंकाल लटका दिखा। यह देख महिलाओं की चीखें निकल गईं। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। कपड़े और जूते से कंकाल की पहचान सियाराम के रूप में की गई। लोगों का कहना था कि घर से निकलने के बाद सियाराम ने पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी थी। 11 दिन में उसका शव कंकाल में बदल गया। मृतक की चार बेटियां और एक बेटा है। शव देखकर घर में मातम छा गया। डीसीपी पूर्वी जोन अली अब्बास ने बताया कि पेड़ से कंकाल लटका मिला था। परिजन ने कपड़ों और जूतों से सियाराम के रूप में पहचान की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 08:45 IST
UP: पत्नी के ऐसे शब्द बर्दाश्त न कर सका वो...पति ने जिस तरह की आत्महत्या, घरवालों का फट पड़ा कलेजा #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraSkeletonNews #FatehabadHangingSkeleton #आगरानरकंकाल #डौकीपेड़सेमिलाकंकाल #MissingManFoundSkeleton #AgraLucknowExpresswayNews #सियारामकंकालपहचान #UttarPradeshCrimeNews #11दिनबादमिलाशव #पेड़सेलटकाकंकाल #SubahSamachar