स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025: आगरा ने देश में हासिल किया तीसरा स्थान...प्रदेश में रहा टाॅप पर, 25 लाख का इनाम
स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में आगरा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की ओर से जारी इस सर्वेक्षण की रिपोर्ट में 2011 की जनगणना को आधार मानते हुए शहरों को श्रेणी में विभाजित किया गया था। आगरा को 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों की प्रथम श्रेणी में रखा गया था। इस श्रेणी में पहले स्थान पर इंदौर, दूसरे पर जबलपुर और आगरा को तीसरा स्थान मिला है। गाैरतलब है कि 2024 के स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में भी आगरा तीसरे स्थान पर रहा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 17:28 IST
स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025: आगरा ने देश में हासिल किया तीसरा स्थान...प्रदेश में रहा टाॅप पर, 25 लाख का इनाम #CityStates #Agra #SwachhVayuSarvekshan2025 #SubahSamachar