Air Pollution: प्रदूषण से कराहती दिल्ली, ओपीडी में बढ़े मरीज; बच्चों की सेहत के लिए बढ़ सकती हैं मुश्किलें
राजधानी दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का व्यापक असर देखा जा रहा है। दिवाली के बाद से दिल्ली की वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) खतरनाक स्तर तक पहुंच गई है। राष्ट्रीय राजधानी के कई वायु निगरानी स्टेशनों पर प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा हुआ रिकॉर्ड किया गया। छठ की सुबह दिल्ली का एक्यूआई 241 दर्ज किया गया। इससे पहले केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 27 अक्तूबर को शाम 4 बजे दिल्ली का एक्यूआई 301 दर्ज किया जो 'बहुत खराब' श्रेणी में था। दिल्ली-एनसीआर में खराब होती हवा की गुणवत्ता को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञ सभी लोगों को लगातार सावधानी बरतते रहने की सलाह दे रहे हैं। अब इसके साइड-इफेक्ट्स भी दिखने लगे हैं। डॉक्टर्स बताते हैं, पिछले 10 दिनों में, विशेषतौर पर दिवाली के बाद से दिल्ली में प्रदूषण के बढ़े हुए स्तर के कारण अस्पतालों में श्नसन संबंधित समस्या वाले मरीजों की संख्या में काफी उछाल देखा जा रहा है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की सेहत पर इसका असर दिख रहा है। जिन लोगों को पहले से ही श्वसन समस्याएं जैसे अस्थमा, ब्रोंकाइटिस की समस्या रही हैं उनके लिए इन दिनों में दिक्कतें और भी बढ़ने का खतरा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 13:10 IST
Air Pollution: प्रदूषण से कराहती दिल्ली, ओपीडी में बढ़े मरीज; बच्चों की सेहत के लिए बढ़ सकती हैं मुश्किलें #HealthFitness #National #SmogInDelhi #DelhiPollutionLevel #DelhiAirQuality #दिल्लीवायुप्रदूषण #बच्चोंकीसेहत #सांसकीबीमारी #SubahSamachar
