Health Alert: लोगों की कमजोर होती जा रही है याददाश्त और सोचने-समझने की क्षमता ; सामने आई इसकी सबसे बड़ी वजह
ब्रेन हेल्थ(मस्तिष्क की सेहत)में होने वाली समस्याएं स्वास्थ्य विशेषज्ञों के लिए गंभीर चिंता का कारण बनी हुई हैं। समय के साथ इसका खतरा बढ़ता ही जा रहा है। अध्ययनों में इसके लिए खराब होती लाइफस्टाइल और खान-पान से संबंधित दिक्कतों को एक कारण माना जाता रहा है। एक हालिया रिपोर्ट में विशेषज्ञों की टीम ने बताया कि लोगों की सोचने-समझने की क्षमता समय के साथ कम होती जा रही है, वयस्कों से लेकर बुजुर्ग तक सभी इसका शिकार हो रहेहैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने याददाश्त में कमी को लेकर भी शिकायत की है। मस्तिष्क से संबंधित इन सभी विकारों के लिए वैज्ञानिकों नेबढ़ते वायु प्रदूषण को प्रमुख कारण पाया गया है। ब्रिटेन में किए गए हालिया अध्ययन में विशेषज्ञों की टीम ने बताया कि वैश्विक स्तर पर वायु प्रदूषण की समस्या तेजी से बढ़ती जा रही है। आमतौर पर वायु प्रदूषण को फेफड़ों और हार्ट की बीमारीके लिए जिम्मेदार माना जाता रहा है पर समय के साथ ये ब्रेन हेल्थ के लिए भी खतरनाक साबित होता जा रहा है। प्रदूषित हवा में थोड़े समय के लिए भी सांस लेने से आपकी याददाश्त और सोचने-समझने की क्षमता पर नकारात्मक असर हो सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 12:53 IST
Health Alert: लोगों की कमजोर होती जा रही है याददाश्त और सोचने-समझने की क्षमता ; सामने आई इसकी सबसे बड़ी वजह #HealthFitness #National #AirPollutionSideEffects #AirPollution #MemoryLoss #Pm2.5Pollution #MentalHealthDisorders #वायुप्रदूषणकेदुष्प्रभाव #मेमेरीलॉस #मस्तिष्ककीसमस्या #SubahSamachar