Delhi-NCR: 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंची दिल्ली की आबोहवा, दिवाली मनाने से पहले जान लें डॉक्टर्स की ये सलाह

Diwali 2025: देशभर में रोशनी, आनंद और उत्साह के पर्व दीपावली की धूम है। अमर उजाला परिवार की तरफ से सभी पाठकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। राज्यों से प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक सभी जगह लोग खूब उत्साह के साथ दिवाली मना रहे हैं। राजधानी दिल्ली-एनसीआर में भी दिवाली की धूम देखी जा रही है। हालांकि इस उत्साह के पहले ही दिल्ली की आबोहवा पर प्रदूषण का असर देखा जाने लगा था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिवाली की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई)'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंच गया है। इससे पहले रविवार की शाम यानी दिवाली की पूर्व संध्या पर 38 में से 24 निगरानी स्टेशनों ने प्रदूषण का स्तर "बहुत खराब" श्रेणी में दर्ज किया, आनंद विहार में एक्यूआई 400 पार कर गया। पटाखों और मौसम की वजह से दिवाली से पहले ही वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। प्रदूषण के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने पहले ही यहां ग्रेप-2 (GRAP स्टेज-II) लागू कर दिया है। इसके साथ स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भी सभी लोगों को प्रदूषित हवा के संपर्क में आने से बचने और त्योहारो के दौरान विशेष सावधानी बरतते रहने की सलाह दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 12:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi-NCR: 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंची दिल्ली की आबोहवा, दिवाली मनाने से पहले जान लें डॉक्टर्स की ये सलाह #HealthFitness #National #DelhiAqiToday #DiwaliAndAirPollution #RespiratoryDisease #PrecautionsForDiwali #HeartProblems #दिवाली2025 #दिवालीप्रदूषण #हृदयरोग #SubahSamachar