Kangra News: एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए गगल बाजार से जमानाबाद रोड तक भूमि अधिग्रहण के लिए होगा सर्वे

गगल एयरपोर्ट का विस्तारीकरण दो फेज में नहीं बल्कि एक ही बार पूरा होगा। दूसरे फेज के तहत प्रशासन की टीम गगल बाजार से जमानाबाद रोड तक भूमि अधिग्रहण का सर्वे करेगी। वर्तमान में कांगड़ा एयरपोर्ट का रनवे 1330 मीटर है। पहले फेज के प्लान के अनुसार यह रनवे 1900 मीटर हो जाएगा। दूसरे फेज के प्लान के अनुसार रनवे की लंबाई 3010 मीटर हो जाएगा। इस पर 320 सीटर एयरबस उतर पाएगी जिससे दिल्ली से कांगड़ा का हवाई किराया आधा होने की संभावना रहेगी। अगर सरकार ने 3010 मीटर रनवे बनाना होगा तो इस पर करीब 2500 करोड़ रुपये खर्चा आएगा। करीब 2500 करोड़ रुपये का इंतजाम प्रदेश सरकार कैसे करेगी, यह भी बड़ा सवाल रहेगा। डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल ने कहा कि प्रदेश सरकार के आदेश पर एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए सोमवार को अधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी। सरकार के आदेश हैं कि विस्तारीकरण के लिए दूसरे फेज का काम भी एकसाथ शुरू हो। अब दूसरे फेज के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर सर्वे किया जाएगा। खड्ड पर पुल बनाने के लिए सर्वे करके गई टीम की रिपोर्ट का इंतजार हाल ही में एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए पुणे से वैज्ञानिकों की टीम गगल बाजार के पास मांझी खड्ड पर पुल बनाने के मकसद से सर्वे करने आई थी। इस टीम को डीसी कांगड़ा ने बुलाया था। यह टीम तीन माह में डीसी कांगड़ा को रिपोर्ट सौंपेंगी। अगर टीम ने यह रिपोर्ट बनाई कि मांझी खड्ड पर पुल बन जाएगा तो एयरपोर्ट का विस्तारीकरण होगा। अगर खड्ड पर पुल बनाने के लिए सर्वे टीम ने सहमति नहीं दी तो एयरपोर्ट का विस्तारीकरण नहीं हो पाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 00:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए गगल बाजार से जमानाबाद रोड तक भूमि अधिग्रहण के लिए होगा सर्वे #CityStates #Shimla #AirportDevelopment #SubahSamachar