Indore News: स्टार एयर की वापसी लेकिन उड़ानें अभी तक अधर में, यात्रियों को करना पड़ेगा इंतजार

इंदौर में एक बार फिर से स्टार एयर की वापसी होने जा रही है, लेकिन नई फ्लाइट शुरू करने को लेकर कंपनी का रवैया थोड़ा सुस्त दिखाई दे रहा है। समर शेड्यूल, जो 30 मार्च से लागू हुआ है, उसमें स्टार एयर ने इंदौर से महाराष्ट्र के गोंदिया के लिए सीधी उड़ान शुरू करने के लिए स्लॉट बुक किया था। हालांकि, अब तक यह फ्लाइट शुरू नहीं की गई है। ऐसे में यह स्पष्ट हो रहा है कि इस उड़ान के लिए यात्रियों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। मई-जून तक शुरू हो सकती है उड़ान माना जा रहा है कि स्टार एयर मई या जून के बीच इंदौर से गोंदिया के लिए अपनी सीधी उड़ान शुरू कर सकती है। दो साल पहले तक कंपनी केंद्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम 'उड़ान' के तहत इंदौर से किशनगढ़ और बेलगाम के लिए सीधी उड़ानें संचालित कर रही थी, लेकिन कुछ कारणों के चलते इन उड़ानों को बंद कर दिया गया था। अब समर शेड्यूल में कंपनी ने दोबारा इंदौर से संचालन की दिशा में कदम बढ़ाया है। इंदौर एयरपोर्ट से मिली उड़ान को मंजूरी कंपनी ने इंदौर से गोंदिया के बीच सीधी उड़ान के लिए आवेदन किया था, जिसे इंदौर एयरपोर्ट प्रबंधन और डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) द्वारा मंजूरी भी मिल चुकी है। पहले स्टार एयर ने 30 मार्च से ही उड़ान शुरू करने के लिए स्लॉट लिया था, लेकिन हैरानी की बात यह है कि अब तक कंपनी ने न केवल उड़ान शुरू नहीं की है, बल्कि अपना ऑफिस भी इंदौर में शुरू नहीं किया है। तैयारियों में जुटी है कंपनी की टीम एयरपोर्ट अधिकारियों ने जानकारी दी कि हाल ही में कंपनी की एक टीम हैदराबाद से इंदौर आई थी। टीम ने इंदौर एयरपोर्ट पर बुकिंग काउंटर और बैंक ऑफिस के स्थान का निरीक्षण किया और इसके लिए आवेदन भी जमा किया है। कंपनी की योजना है कि एक से डेढ़ महीने के भीतर फ्लाइट शुरू कर दी जाएगी। इस फ्लाइट के शुरू होने से इंदौर और गोंदिया के बीच हवाई संपर्क एक बार फिर से बहाल हो जाएगा। गौरतलब है कि पहले इस रूट पर फ्लायविग एयरलाइंस द्वारा उड़ान संचालित की गई थी, जो अब इंदौर से रीवा के बीच उड़ान शुरू करने की योजना बना रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 05, 2025, 15:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: स्टार एयर की वापसी लेकिन उड़ानें अभी तक अधर में, यात्रियों को करना पड़ेगा इंतजार #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar