मंडे टेस्ट में क्या रही दे दे प्यार दे 2 की स्थिति, कांथा की कम हुई कमाई; जानें बाकी फिल्मों का कलेक्शन
फिल्म दे दे प्यार दे 2 ने ओपनिंग डे पर अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन चौथे दिन में आकर इस फिल्म का कलेक्शन कम हो गया है। वहीं साउथ फिल्म कांथा का भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ अच्छा हाल नहीं है। जानिए, इन फिल्मों का क्या कलेक्शन साथ ही हक और द गर्लफ्रेंड भी सिनेमाघरों में कई दिन से बनी हुई हैं, जानिए इनकी अब तक कितनी कमाई हुई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 04:08 IST
मंडे टेस्ट में क्या रही दे दे प्यार दे 2 की स्थिति, कांथा की कम हुई कमाई; जानें बाकी फिल्मों का कलेक्शन #Bollywood #Entertainment #National #AjayDevgn #FilmDeDePyaarDe2 #YamiGautam #Haq #BoxOfficeCollectionReport #SubahSamachar
